About NewsTrendz

न्यूज़ ट्रेंड्ज़ (newstrendz.co.in) निष्पक्ष, निर्भीक और सच पर आधारित पत्रकारिता करने वाली ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट हैं। न्यूज़ ट्रेंड्ज़ का उद्देश्य सत्य के साथ पत्रकारिता सम्बन्धी कार्य करना है। हम किसी भी राजनितिक दल के न समर्थन में और न ही विरोध में कार्य करते है। हमारा उद्देश्य सच को देश की जनता तक पहुँचना है। हम सरकार के सभी कार्यों, निर्णयों तथा नीतियों आदि को जनता के सामने लाने का प्रयास करते हैं। सामाजिक कार्यों के प्रति हमारा विशेष धयान होता है।

News Trendz से जुड़े और अपनी ख़बरे प्रकाशित कराये।

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगे मित्र या देश/विदेश का कोई भी नागरिक हमसे जुड़ सकता है। ख़बरों की सत्यता के दस्तावेज़ों के साथ हमे अपनी ख़बर/समस्या या अच्छे कार्यों का लेख/वीडियो newstrendzupuk@gmail.com पर भेजें। हम उसे प्रमुखता से अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित करेंगे । प्रकाशित करने का अंतिम निर्णय संपादक एवं संस्थान का होगा। हमसे जुड़ने के लिए हमारे वाट्सएप नबर  +91-9084282567 पर हमे मैसेज भेजें । आप अपनी ख़बरे भी हमे इसी नंबर पर भेज सकते हैं।