अब जाने रोज़ अपना दैनिक राशिफल एस्ट्रो राजीव अग्रवाल के साथ सिर्फ News Trendz पर
23/6/2020 दिन मंगलवार का राशिफल।
मेष राशि
कहीं फंसा हुआ पुराना धन आज के दिन आपकी चिंता का कारण बन सकता है. आपके द्वारा किया गया कोई गलत निवेश आपको परेशान कर सकता है। धन के मामले में सतर्क रहें।
वृष राशि
आज के दिन आपको आर्थिक चिंता सताएगी । आप में से कई लोग कुछ करना चाहेंगे लेकिन आख़िरी मिनट पर काम रुक सकता है। जिससे मन में तनाव होने के योग हैं।
मिथुन राशि
किसी महिला द्वारा आपको पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. आप में से कई लोगों की पूजा-पाठ की तरफ रुचि बढ़ेगी. पारिवारिक सहयोग से कार्य सफल होंगे।
कर्क राशि
आज के दिन आपके लिए धन लाभ के योग बन रहे हैं. कार्यों में सफलता मिलेगी। पारिवारिक सुख और जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा ।
सिंह राशि
इस समय आपके जीवन की काफी चीज़ें बदल रही हैं। हो सकता है शुरुआत की चीज़ें आपको पसंद न आएं लेकिन भविष्य में लाभ मिलेगा।किस्मत आपके साथ है।
कन्या राशि
पुरानी मित्रता और संबंध घनिष्ठ होंगे । किसी मित्र के साथ आपनी लंबे समय तक सोशल मीडिया या फोन पर चर्चा हो सकती है। किसी परिजन के मिलने से मन में खुशी रहेगी।
तुला राशि
आज के दिन आपको चिंता और तनाव घेर सकता है। आपकी किसी बात का विरोध हो सकता है। यदि कोई बात आपसे छुपाई जा रही है तो वह उजागर हो सकती है।
वृश्चिक राशि
एक वर्ष पूर्व से की गई मेहनत का आपको फल मिलेगा । साथ ही आपके मन में आज के दिन ख़ुशी बनी रहेगी। पूजा-पाठ से संबंधित कार्यों में आपका मन लगेगा ।
धनु राशि
भविष्य से जुड़ी किसी योजना के तहत आप आगे बढ़ पाएंगे। अपने जीवन को आने वाले समय में किस दिशा में ले जाना है, उससे जुड़े प्लानिंग करेंगे। पारिवारिक सुख और सफलता मिलेगी।
मकर राशि
अपने जीवन के नए सफर की शुरुआत या ना सिरे से कोई काम शुरू करना चाहते हैं तो आज का दिन श्रेष्ठ रहेगा। अधूरे कार्य पूरे होने से मन में उत्साह रहेगा।
कुम्भ राशि
किसी महिला के कड़े शब्द आज के दिन आपको परेशान कर सकते हैं. किसी के साथ विवाद होने से मन में थोड़ा तनाव हो सकता है ।नौकरी से जुड़े अहम निर्णय इस समय न लें।
मीन राशि
स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है। अपने आपको कहीं न कहीं जकड़ा हुआ महसूस करेंगे. किसी एक स्थान पर फंस सकते हैं, जो आपकी चिंता का विषय बन सकता है ।
एस्ट्रो सोल्युशन पॉइंट
एस्ट्रो राजीव अग्रवाल
इटावा उत्तर प्रदेश
एस्ट्रो राजीव अग्रवाल
इटावा उत्तर प्रदेश
+91-9045128707, 9917661450