Friday, December 13, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeदेश/विदेशअफगानिस्तान को भारत की मदद की पांचवीं खेप, गेहूं लेकर रवाना हुए...

अफगानिस्तान को भारत की मदद की पांचवीं खेप, गेहूं लेकर रवाना हुए ट्रक

अफगानिस्तान: खाद्दान्न संकट से जूझ रहे अफगानिस्तान को भारत की मदद की पांचवीं खेप अटारी वाघा बॉर्डर के जरिए रवाना हो गई है। 2000 मीट्रिक टन गेहूं का पांचवां काफिला आज अफगानिस्तान भेजा गया। इसके साथ भारत ने उसे अब तक कुल 10000 मीट्रिक टन गेहूं भेजे हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट करते इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि अफगानिस्तान को 10,000 मीट्रिक टन गेहूं की सहायता का शिपमेंट सफलतापूर्वक पूरा किया। हमारे भागीदारों के लिए धन्यवाद।

बता दें कि अफगानिस्तान की मदद के लिए भारत ने उसे मानवीय आधार पर 50 हज़ार टन गेहूं भेजने का एलान किया था। जिसमें से 10000 टन गेहूं अफगानिस्तान भेजा जा चुका है। अफगानिस्तान की तालिबानी सरकार ने भारत की इस मदद का स्वागत किया था। भारत ने 7 अक्टूबर 2021 को 50 हजार टन गेहूं, दवाइयां और मेडिकल इक्विपमेंट्स, अफगानिस्तान को मानवीय मदद के तौर पर भेजने का एलान किया था। 2,500 टन गेहूं की पहली खेप अमृतसर से ट्रक द्वारा अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत पहुंची थी।  बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद वहां की स्थिति बेहद खराब हो गई है। वहां के लोग भूख और खाद्य संकट से जूझ रहे हैं।

यह भी पढ़े: Jammu Kahmir: कश्मीर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फेंका ग्रेनेड, दो पुलिसकर्मी घायल

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular