कोच्चि: केरल (Kerala) के मलप्पुरम में एक गर्भवती हाथी (Pregnant Elephant) की मौत के बाद सोशल मीडिया पर लोगो का गुस्सा फूटा यही नहीं मेनका गाँधी से लेकर राजनितिक गलियारों, सोशल एक्टिविस्ट ने भी दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। फॉरेस्ट विभाग ने इसकी जानकारी दी है। वन्यजीव संरक्षण अधिनियम (Wildlife Protection Act) से संबंधित धाराओं (Sections) के तहत कई और लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
https://newstrendz.co.in/tag/unlock-1-corona-virus
Major breakthrough!
KFD has zeroed on the culprits and recorded the first arrest in the wild elephant death case.
— Kerala Forest Department (@ForestKerala) June 5, 2020
आपको बता दें कि केरल (kerala) में कुछ लोगों ने गर्भवती हथिनी को विस्फोटक भरा फल खिला दिया था, जिसके चलते उसकी मौत हो गयी थी। हथिनी की इस दर्दनाक मौत के बाद लोग आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। उधर इस मामले में गिरफ्तारी को लेकर फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने ट्वीट कर जानकारी दी और यह भी लिखा कि पुलिस को अभी कई और लोगों की तलाश कर रही है ।
यह भी पढ़े:https://उत्तराखंड में कोरोना का आकड़ा पहुंचा 1145 पर, सबसे ज्यादा 323 केस राजधानी में