देश में अब लॉकडाउन (lock down) तोड़ने वालों के खिलाफ सरकारें सख्त हो गयी है। बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलो को देखते हुए उससे निपटने के लिए उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों ने टेक्नोलॉजी का सहारा लिया है। यूपी, दिल्ली,एमपी सहित उत्तराखंड की पुलिस अब ड्रोन से हॉटस्पॉट (hotspot) क्षेत्रों की निगरानी कर रही है। ड्रोन के माध्यम से लोगों पर नजर रखी जा रही है साथ ही लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्यवाही कर रही है। फिलहाल ड्रोन का इस्तेमाल देश के अलग अलग राज्यों में हॉटस्पॉट क्षेत्रों में किया जा रहा है। पुलिस की माने तो फ़िलहाल जिन इलाकों को हॉटस्पॉट (hotspot) के रूप में चिन्हित किया गया है। साथ ही जहां से लॉकडाउन तोड़ने की सबसे ज्यादा रिपोर्ट आ रही है, उन्हीं इलाकों में ड्रोन की तैनाती की गई है।
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन (lock down) जारी है। हालांकि कई इलाकों से लॉकडाउन तोड़ने की खबरें भी आ रही हैं। इसी को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने ड्रोन से निगरानी करने का फैसला लिया है। बता दें कि सरकारें लोगों से लगातार घरों में रहने की अपील कर रही है। बहार जाते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने को कहा जा रहा है। सरकार की कोशिश है कि कोरोना वायरस संक्रमण को तोड़ा जाए।
यह भी पड़े: https://देश में लॉकडाउन बढ़ाए जाने को लेकर सभी राज्यों की केंद्र से अपील