दिल्ली: भारत और चीन की सेना के बीच पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में पिछले कई दिनों हुई झड़प के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अचानक लेह पहुंचे। इसकी खबर जैसे ही चीनी मंत्रालय पहुंची की चीन परेशान हो उठा। प्रधानमंत्री मोदी का लेह दौरा चीन को कड़ा संदेश दे रहा है। यही कारण है कि अब चीन के विदेश मंत्रालय की ओर से ट्वीट कर बयान दिया गया है कि सीमा पर कोई भी पक्ष ऐसा कोई काम न करे, जिससे माहौल और खराब हो।
India & China are in communication and negotiations on lowering the temperatures through military & diplomatic channels. No party should engage in any action that may escalate the situation at this point:Zhao Lijian, Chinese Foreign Ministry spokesperson on PM Modi’s Ladakh visit pic.twitter.com/ZYGjGGIdt9
— ANI (@ANI) July 3, 2020
हर दिन होने वाली इस ब्रीफिंग में चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा कि भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को सैन्य अधिकारी बातचीत से हल करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में दोनों देशों को ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहिए, जिससे सीमा पर चल रहा तनाव और ज्यादा बढ़े।
https://newstrendz.co.in/dainik-rashifal/danik-rashifal-astro-rajeev-agarwal-horoscope-daily
उधर प्रधानमंत्री के लेह दौरे को लेकर विपक्ष ने कई सवाल खड़े कर दिए है हालाँकि ग्रहमंत्री से लेकर रक्षामंत्री तक सबने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कदम की प्रशंसा की है।
Leading from the front. Prime Minister Narendra Modi with our brave and courageous personnel of Army, Air Force & ITBP at a forward location in Ladakh. This visit of PM will surely boost the morale of our valorous soldiers: Home Minister Amit Shah (file pic) pic.twitter.com/Gft0ZUuRQp
— ANI (@ANI) July 3, 2020
प्रधानमंत्री मोदी का आज लद्दाख जाकर सेना के जवानों से भेंट करके उनका उत्साहवर्धन करने से निश्चित रूप से सेना का मनोबल और ऊँचा हुआ है। मैं प्रधानमंत्री जी के इस कदम की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद देता हूँ : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह pic.twitter.com/moTGFnmRl7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2020
आपको बता दे पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून की रात भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से दोनों देशों में बढ़े तनाव के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक लद्दाख पहुंच गए। लेह पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी ने सेना, एयरफोर्स और इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) के जवानों से बात की।