Sunday, September 24, 2023
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeदेश/विदेशदेश में तेज़ी से फैलते कोरोना संक्रमण को लेकर 8 अप्रैल को...

देश में तेज़ी से फैलते कोरोना संक्रमण को लेकर 8 अप्रैल को सभी राज्यों के CM से बात करेंगे PM मोदी

दिल्ली: प्रधानमंत्री PM नरेंद्र मोदी आठ अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों और इसके खिलाफ जारी टीकाकरण से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करेंगे। राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की ये बैठक गुरुवार शाम को 6.30 बजे होगी। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हफ्तेभर के अंदर दूसरी बैठक करने जा रहे हैं।

एक दिन पहले ही 4 अप्रैल को पीएम PM मोदी ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि कोविड-19 के ताजा संक्रमण के दौर से निपटने के लिए राज्यों को कड़े और व्यापक कदम उठाने होंगे। आपको बता दे की सोमवार को भारत में एक दिन में कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 1,03,558 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,25,89,067 हो गई है. आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के प्रसार के बाद से पिछले साल 17 सितम्बर को एक दिन में सर्वाधिक 97,894 नए मामले सामने आए थे। कोविड-19 के एक दिन में सामने आने वाले नए मामले पिछले साल 76 दिन में 20 हजार से सर्वाधिक 97,894 नए मामलों तक पहुंचे थे और इस बार केवल 25 दिन (10 मार्च से चार अप्रैल) के भीतर ही अब तक के सर्वाधिक एक लाख के पार चले गए।

यह भी पढ़े: http://वनाग्नि को रोकने में एयर आपरेशन आगे भी रहेगा जारी: CM TSR

Download Android App

RELATED ARTICLES

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित वीडियो एड

- Advertisement -spot_imgspot_img

Most Popular