चंडीगढ़: देश में इस समय कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन (Lock-down) लगा हुआ है। कल ही केंद्र सरकार ने एक बार फिर से लॉकडाउन (Lock-down) को 14 दिनों के लिए बड़ा दिया है। देश में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने के लिए पुलिस के अधिकारी और जवान पूरी कोशिश कर रहे है। वही कुछ लोग है, जो नियमों को तोड़ कर पुलिस पर हमला भी कर रहे है।
ताज़ा मामला पंजाब के जालंधर (Jalandhar) से लॉकडाउन (Lock-down) तोड़ने और पुलिस पर हमले का सामने आ रहा है। यहाँ एक युवक नियमो का उल्लंघन करते हुए पुलिस के जवान ASI मुल्ख राज को अपनी कार के बोनेट पर घसीटता हुआ काफी दूर तक ले गया। जानकारी के अनुसार जालंधर (Jalandhar) के मिल्क बार चौक पर युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया। चौराहे पर खड़े पुलिसकर्मियों ने एक अर्टिगा कार को रुकने का इशारा किया तो युवक अपनी कार के बोनट पर ASI मुल्ख राज को घसीटता हुआ ले गया। एडिशनल एसएचओ गुरदेव सिंह ने पीछा करके युवक को पकड़ लिया और ASI को बोनट से नीचे उतारा। ASI पर कार चढ़ाने वाले लड़के की उम्र 19 साल बताई जा रही है। उस लड़के का नाम अनमोल मेहमी बताया जा रहा रहा है और वह खुद को नाबालिक बता रहा है। फ़िलहाल पुलिस ने उस लड़के के साथ उसके पिता को भी गिरफ्तार कर उन दोनों पर गैर इरादतन हत्या के साथ कई ओर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इसकी जानकारी स्वयं पंजाब पुलिस के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने दी है।
Jalandhar based Anmol Mehmi, driver of Ertiga vehicle,which almost ran over ASI Mulkh Raj & his father Parminder Kumar (car owner) have been arrested and booked for attempt to murder and under other charges: Dinkar Gupta, DGP Punjab Police https://t.co/TcJP9jm1FW
— ANI (@ANI) May 2, 2020
यह भी पड़े: http://4 मई से पूरी तरह से चालू कर दिया जाएगा देश का आधा हिस्सा : प्रकाश जावड़ेकर