Tuesday, January 14, 2025
Homeदेश/विदेशDelhi: भारत के राष्ट्रपति द्वारा रेटिनल सर्जन कर्नल (डॉ) संजय कुमार मिश्रा...

Delhi: भारत के राष्ट्रपति द्वारा रेटिनल सर्जन कर्नल (डॉ) संजय कुमार मिश्रा सेना मेडल (विशिष्ट) से सम्मानित किया गया

दिल्ली: देश के जाने-माने रेटिनल सर्जन कर्नल (डॉ) संजय कुमार मिश्रा को 26 जनवरी 2021 की पूर्व संध्या पर भारत के माननीय राष्ट्रपति द्वारा सेना मेडल (विशिष्ट) से सम्मानित किया गया है। डॉ संजय मिश्रा सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं के इतिहास में सबसे ज्यादा पदको से अलंकृत डॉक्टर हैं। यह उनका चौथा राष्ट्रपति पुरस्कार है। कर्नल (डॉ) संजय कुमार मिश्रा को इससे पहले सेना पदक तथा दूसरी बार विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जा  चुका है । वह वर्तमान में प्रतिष्ठित सेना अस्पताल (आर एंड आर) दिल्ली (delhi)के नेत्र विभाग के प्रमुख हैं।

कर्नल (डॉ) संजय कुमार मिश्रा एएफएमसी पुणे के एक भूतपूर्व छात्र रहे हैं और एम्स नई दिल्ली से विटेरियो रेटिनल सर्जरी में अपनी सुपर स्पेशलिटी पूरी कर चुके हैं। डॉ संजय मिश्रा उत्तर प्रदेश के मऊ से हैं और उन्होंने प्रयागराज यूपी से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है । कर्नल संजय मिश्रा ने मध्य कमान अस्पताल लखनऊ में अपने कार्यकाल के दौरान 2018 में आर्ट रेटिनल सेंटर की स्थापना की तथा विभिन्न राज्यों के रोगियों को नेत्र ईलाज किया । उन्होंने मध्य कमान अस्पताल लखनऊ में अपने कार्यकाल के दौरान सफलतापूर्वक कई जटिल सर्जरी पूरी की हैं ।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular