देहरादून: सेना Army की वर्दी में मिलिट्री अस्पताल में घुसने की कोशिश कर रहे युवक को सेना पुलिस ने पकड़ लिया। उसके साथ एक युवती भी थी। सेना पुलिस और इंटेलीजेंस ने दोनों से काफी देर तक पूछताछ की। बाद में सेना पुलिस ने युवक और युवती को कैंट कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि युवक ने खुद को सेना में अधिकारी बताकर युवती को भी सेना में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। वह युवती को किस से मुलाकात कराने के बहाने सैन्य क्षेत्र में लेकर पहुंचा था।