देहरादून: राजधानी दून Dehradun में शुक्रवार से कोविड-19 के नियम सख्ती से लागू होंगे। अब तक प्रशासन और पुलिस के हरिद्वार कुंभ में व्यस्त होने के कारण जिले में कोविड सुरक्षा की व्यवस्था बनाने में परेशानी हो रही थी। लेकिन अब मुख्य शाही स्नान के बाद अधिकारियों और पुलिस का लौटना शुरू हो गया है। जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ बढ़ रही है। ज्यादातर लोग कोरोना सुरक्षा नियमों का पालन भी नहीं कर रहे हैं। यहां तक कि मास्क पहनने और दूरी बनाए रखने में भी हीलाहवाली की जा रही है।
देहरादून Dehradun रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में बिना मास्क सफर करने वाले यात्रियों को अब जुर्माना देना होगा। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे बोर्ड और मंडल मुख्यालय की ओर से यह कदम उठाया गया है। आरटीओ में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए एक बार फिर इंतजार करना पड़ सकता है। दून में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण के बीच आरटीओ ने फिर ड्राइविंग लाइसेंस के स्लॉट घटाने की कवायद शुरू कर दी है। गुरुवार को इस पर फैसला लिया जा सकता है।
यह भी पढ़े: http://BECIL Job: मल्टी टास्किंग स्टाफ और सुपरवाइजर समेत कई पदों पर निकली वैकेंसी