Friday, October 11, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडसहसपुर से MLA Sahdev Pundir की पत्नी और बेटा भी कोरोना पॉजिटिव

सहसपुर से MLA Sahdev Pundir की पत्नी और बेटा भी कोरोना पॉजिटिव

देहरादून: विकासनगर पछुवादून में गुरुवार को 21 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर MLA Sahdev Pundir की पत्नी और बेटा भी कोरोनपा पॉजिटिव मिले हैं। सभी संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। सीएचसी सहसपुर की प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. विनीता सयाना ने बताया कि पिछले सप्ताह पश्चिम बंगाल चुनाव से लौटने के बाद सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उनके परिवार के अन्य सदस्यों की भी कोरोना जांच की गई।

गुरुवार को विधायक सहदेव पुंडीर MLA Sahdev Pundir के पुत्र और पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही सहसपुर के एक व्यक्ति और सेलाकुई में हॉस्टल में रहने वाले दो छात्रों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। दूसरी ओर, विकासनगर क्षेत्र में गुरुवार को दस लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। उप जिला चिकित्सालय की सहायक नोडल अधिकारी डा. रितु जोशी ने बताया कि ढकरानी, सेलाकुई, पश्चिमीवाला, पंजाबी कालोनी, केशरबाग और डोभरी से एक- एक संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि विकासनगर रिश्तेदारी में आए देहरादून निवासी और हिमाचल प्रदेश निवासी एक-एक व्यक्ति में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसकी सूचना संबंधित स्वास्थ्य विभाग को मुहैया करा दी गई है।

 

यह भी पढ़े: http://Corona Update: उत्तराखंड के सरकारी दफ्तरों में बाहरी लोगों को नहीं मिलेगी एंट्री

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular