देहरादून: थाना बसन्त विहार पुलिस ने गुमशुदा नाबालिक बचे को २४ घंटे के भीतर सकुशल परिवार से मिलाया , थाना बसंत विहार में सौरभ कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी चचेरा भाई तनुज पासवान पुत्र बनवारी लाल सांय के समय घर से झगड़ कर बिना बताये कहीं चला गया हैं, जिसे काफी तलाश किया परन्तु कहीं नही मिला । शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर अविलंब गुमशुदगी पंजीकृत करते हुये परिजनो व उसके मित्रों से जानकारी प्राप्त की तो नाबालिग द्वारा घर पर एक पत्र छोडते हुये अपने मित्रो पर आरोप-प्रत्यारोप कर घर से बिना बताये चले जाना अंकित किया गया था। अभियोग में धारा 365 भादवि की बढोतरी करते हुये पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बसंत विहार द्वारा थाना स्तर पर परिजनो के साथ एक टीम गठित करते हुये आस-पास के थाना क्षेत्रों में गश्ती तलाश जारी करते हुये रेलवे स्टेशन ,ISBT, राजपुर रोड व अन्य सम्भावित स्थानो पर तलाश की गयी तो दिनाँक 22.01.2021 की रात्रि तहसील चौक के पास से गुमशुदा नाबालिग को बरामद कर पूछताछ की गयी तो परिजनो से नाराज होकर घर से बिना बताये चले जाना बताया। परिजनो द्वारा युवक के सकुशल बरामद होने पर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया ।