Sunday, September 24, 2023
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडUttarakhand: तीन तलाक़ को चुनौती देनी वाली सायरा बानो हुई भाजपा में...

Uttarakhand: तीन तलाक़ को चुनौती देनी वाली सायरा बानो हुई भाजपा में शामिल

भाजपा में शामिल होने के मौके पर सायरा बानो बोली, मोदी सरकार ने तीन तलाक पर जो कानून बनाया है उससे वह बहुत प्रभावित है।

देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) भाजपा में आज तीन तलाक के खिलाफ आवाज उठाकर इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में असंवैधानिक घोषित कराने और इसे दंंडनीय अपराध घोषित कर कानून पारित करवाने में कामयाब रहीं सायरा बानो शामिल हो गईं। उत्तराखंड (Uttarakhand) भाजपा के अध्यक्ष बंशीधर भगत ने एक सादे समारोह में उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। सायरा बानो ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को अपना रोल मॉडल बताया और कहा कि मुस्लिम समाज में बीजेपी को लेकर जो डर और संशय बना हुआ है उसे वे दूर करने का प्रयास करेंगी।

भाजपा में शामिल होने के बाद सायरा बानो ने कहा कि तीन तलाक को लेकर मोदी सरकार ने जो कानून बनाया है, उससे वह प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि वे अल्पसंख्यक समाज को जोड़ने का काम करेंगी और समाज में फैली विभिन्न भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास करती रहेंगी।

सायरा बानो उत्तराखंड (Uttarakhand) के काशीपुर की रहने वाली है, रिटायर्ड आर्मी अफसर की बेटी सायरा बानो एमबीए पास है। इनकी शादी प्रयागराज निवासी प्रॉपर्टी डीलर रिजवान से 2002 में हुई थी। रिजवान से इनके दो बच्चे भी हैं। साल 2015 में पति की प्रताड़ना से परेशान होकर वह अपने मायके आ गई थीं। पति रिजवान ने एक कागज पर तीन बार तलाक लिखकर उससे रिश्ता तोड़ लिया था।

23 फरवरी, 2016 को सायरा बानो ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर तीन तलाक बोलकर पत्नी को छोड़ने की इस कुप्रथा को चुनौती दी थी। अदालत से इसे गैरकानूनी करार देकर महिलाओं को भी बराबरी का हक देने वाला कानून बनाने की अपील की थी। 22 अगस्त 2017 को सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों के पैनल में से तीन ने ट्रिपल तलाक को असंवैधानिक करार दिया था।

यह भी पढ़े: जाने अपना आज का दैनिक राशिफल News Trendz पर: एस्ट्रो राजीव अग्रवाल के साथ

Download Android App

RELATED ARTICLES

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित वीडियो एड

- Advertisement -spot_imgspot_img

Most Popular