Saturday, December 2, 2023
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडत्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया बहु प्रतीक्षित टेलीमेडिसिन व दून मेडिकल कॉलेज...

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया बहु प्रतीक्षित टेलीमेडिसिन व दून मेडिकल कॉलेज में ई-हॉस्पिटल सेवा का शुभारंभ

देहरादून: उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में बहु प्रतीक्षित टेलीमेडिसिन सेवा व दून मेडिकल कॉलेज (Doon Medical College) में ई-हॉस्पिटल सेवा का शुभारंभ किया। कोविड-19 जैसी विश्वव्यापी महामारी में संक्रमण के प्रसार को कम करने के लिए अस्पतालों में भीड़ को कम करने जैसे उपायों के लिए यह सेवा एक सटीक उपकरण साबित होगी साथ ही सुदूर क्षेत्रों जहां चिकित्सा सेवाओं हेतु विशेषज्ञ राय की आवश्यकता होती है वह भी पहुंच पाएगी। यह सेवा ●https://ors।gov।in व ●https://ehospital।gov।in के माध्यम से उपलब्ध होगी। प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन सेवा का उपयोग किया जाएगा। यह सेवा ● https://esanjeevaniopd।in के माध्यम से उपलब्ध होगी। इन सेवाओं के चलते कोई भी रोगी मोबाइल फोन से भी चिकित्सक की राय ले पाएंगे।

फ़िलहाल वर्तमान में यह सेवा जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा, दीनदयाल चिकित्सालय (कोरोनेशन) देहरादून, बेस चिकित्सालय हल्द्वानी, संयुक्त चिकित्सालय प्रेमनगर देहरादून, सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी व दून मेडिकल कॉलेज (Doon Medical College) देहरादून में प्रारंभ की गई है। भविष्य में सभी जिला चिकित्सालयों एवं मेडिकल कॉलेजों में विस्तारित की जाएगी।

 

 

यह भी पढ़े:http://जल्द ही ग्रीन और यलो जोन में सशर्त शुरू हों सकते है उद्योग

Download Android App

RELATED ARTICLES

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 से सम्बंधित वीडियो एड

Most Popular