लखनऊ: Atma Nirbhar Uttar Pradesh Rogzar Yojna प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने ‘गरीब कल्याण रोजगार अभियान’ के अंतर्गत ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार कार्यक्रम’ का शुभारंभ किया ।
इस कार्यक्रम का “आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार कार्यक्रम” शुभारंभ करते हुए सूबे के मुखिया ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जो मार्गदर्शन हमें प्राप्त हो रहा है उसके लिए मैं सबसे पहले आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदय अभिनंदन करता हूं।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी की गरिमामयी उपस्थिति में ‘गरीब कल्याण रोजगार अभियान’ के अंतर्गत ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार कार्यक्रम’ का शुभारंभ। #योगी_का_आत्मनिर्भर_UP https://t.co/oQVIyNOl18
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) June 26, 2020
इस ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार कार्यक्रम (Atma Nirbhar Uttar Pradesh Rogzar Yojna) कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना संकट में देश को पीएम मोदी ने मंत्र दिया था। अब कामगार और श्रमिकों के लिए जिन योजनाओं को आगे बढ़ाने का मार्गदर्शन दिया था, अब रोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है।
यूपी सीएम ने कहा कि हमने प्रदेश में जितने भी प्रवासी श्रमिक आए हैं, 18 साल से कम बच्चों को छोड़कर लगभग 30 लाख मजदूरों की स्किल मैपिंग की गई है. इससे इन मजदूरों को काम देने में आसानी मिलेगी।