लखनऊ: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के गाजियाबाद (Ghaziabad) और गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) जिलों में कोविड-19 (Covid-19) के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री (CM) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अहम निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने शनिवार को इस पूरे इलाके को अलर्ट मोड में रखने के निर्देश दिए। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर बताया, “योगी ने कोविड प्रबंधन के लिए गठित टीम-9 से कहा कि यूपी की सीमा से सटे कुछ राज्यों में कोरोना वायरल के मामले बढ़े हैं। इसके साथ-साथ एनसीआर के जिलों में बीते कुछ दिनों से संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।” उन्होंने कहा, “गौतमबुद्ध नगर में 70 और गाजियाबाद में 11 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। मौजूदा हालात को देखते हुए पूरे एनसीआर को अलर्ट मोड में रखा जाए। ” बयान के मुताबिक, CM योगी ने गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में संक्रमित पाए गए मरीजों के नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि हमें पूरी सावधानी और सतर्कता बरतनी होगी। इन जिलों के जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी से संवाद कर स्थिति की गहन समीक्षा की जाए।