लखनऊ: यूपी में कोरोना संक्रमण( COVID-19) रफ़्तार तेज़ी से बढ़ती जा रही है। प्रदेश में एक दिन में कोरोनावायरस के 13 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। यूपी में पिछले 24 घंटे में 13681 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि 700 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं वायरस की चपेट में आकर तीन मरीजों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में एक्टिव केस 57,355 हो गए है प्रदेश भर में पॉजिटिविटी रेट 1.86 प्रतिशत और रिकवरी रेट 95.5 प्रतिशत है. बता दें कि बीते मंगलवार को 24 घंटे में 11089 कोरोना संक्रमितों के नए केस आये थे। गाजियाबाद में सबसे ज्यादा 1829, गौतमबुद्ध नगर में 1680, लखनऊ में 1444, वही मेरठ में एक दिन में 905 केस रिपोर्ट हुए थे।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार,18 साल के ऊपर के 90.71% लोगों में कोरोना (COVID-19)के टीकाकरण की पहली खुराक दी जा चुकी है, जबकि 54.90% लोगों को कोरोना की दोनों डोज लग चुकी है। वहीं, 129,844 वरिष्ठ नागरिकों को अबतक एहतियातन बूस्टर खुराक दे दी गई है। मंगलवार तक 15-18 श्रेणी में 34,25,659 बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है।
यह भी पढ़े: उत्तराखंड में जीत का स्लोगन लेकर एक मंच पर उतरे BJP के दिग्गज