लखनऊ: प्रशान्त कुमार पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० से पुलिस मुख्यालय लखनऊ में पुलिस महानिदेशक एनआईए नई दिल्ली दिनकर गुप्ता द्वारा शिष्टाचार भेंट कर शुभकामनाएं दी गयी तथा उत्तर प्रदेश पुलिस और एनआईए के मध्य समन्वय बनाने हेतु आतंकवाद के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही और उनके आर्थिक स्रोतों को नष्ट करने हेतु सम्मलित प्रयास की रणनीति पर चर्चा की गयी। पुलिस महानिदेशक उ०प्र० द्वारा पुलिस महानिदेशक एनआईए दिनकर गुप्ता को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर एनआईए लखनऊ की क्षेत्रिय इकाई के अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े: हर महिला की लड़ाई, हमारी लड़ाई है: अल्का लांबा