लखनऊ: यूपी UP सरकार ने शनिवार को 4 आईपीएस अफसरों के अचानक तबादले कर दिए। इसी कड़ी में सीबीसीआईडी (CBCID) के डीजी और एडीजी दोनों को हटाते हुए नई तैनाती नहीं दी है। UP विश्वजीत महापात्रा और एसके माथुर को नई तैनाती का आदेश जारी नहीं किया गया है। जबकि पीवी रामाशास्त्री को सीबीसीआईडी का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है।
यह भी पढ़े:http://उत्तराखंड के जंगलों तेजी से फैल रही आग, दहशत में ग्रामीण