Friday, March 29, 2024
Homeउत्तर प्रदेशप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के 6.1 लाख लाभार्थियों को 2,691...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के 6.1 लाख लाभार्थियों को 2,691 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी

देहरादून: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पीएम आवास योजना ग्रामीण (Pradhan Mantri Awaas Yojana – Gramin) यानी के तहत उत्तर प्रदेश के 6.1 लाख लाभार्थियों को 2,691 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता जारी की. पीएम मोदी ने अभी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लाभार्थियों से रूबरू हुए।

 


इस योजना में 5.30 लाख ऐसे लाभार्थी हैं, जिन्हें आर्थिक सहायता की पहली किस्त प्राप्त हुई जबकि 80 हजार लाभार्थी ऐसे रहे जिन्हें दूसरी किस्त मिली. लाभार्थियों ने पीएम मोदी का आभार भी जताया। लाभार्थियों ने कहा कि उन्हें बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि सरकार की तरफ से उन्हें इतनी बड़ी सहायता मिलेगी. इसे पाकर वे बेहद खुश हैं। बातचीत के अंत में मोदी ने लाभार्थियों को शुभकामनाएं भी दी ।

RELATED ARTICLES

Most Popular