देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से अपील की थी की लोग 9 बजे से लेकर 9 बजकर 9 मिनट तक दिया जलाए । पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे योद्धाओं के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए इसकी अपील की थी साथ ही उन्होंने देशीवासियों से इस महामारी के खिलाफ जागरूक रहने को कहा था जिससे इस वायरस से बचा जा सके। प्रधानमंत्री की इस अपील पर उत्तर प्रदेश के हर जिले से लेकर गांव तक के लोग बत्ती बंद कर दीए जलाकर एकजुटता का परिचय देते हुए दिखे। तो वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दीए जलाये उन्होंने कहा हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 बजे, 9 मिनट के आह्वान के समर्थन में 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति और उनके महासंकल्प के साथ है। यही नहीं कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में प्रदेश की जनता से अपील की है की वह प्रशासन को सहयोग करे ताकि इस महामारी को रोका जा सके।