गोरखपुर: गोरखपुर जिले में प्रत्यक्ष कर भवन के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने सीएम योगी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मैं बार बार डायनामिक शब्द का क्यों उपयोग कर रही हूँ। मैं एक मिनट में उसे एक्सप्लेन करती हूँ।
अगर मेरे नम्बर गलत हैं, तो चीफ मिनिस्टर साहब उसे करेक्ट करिये। उत्तर प्रदेश में 75 डिस्ट्रिक हैं। साल में 52 सप्ताह हैं। हर जिले में कम से कम एक बार , कई बार दो बार भी एक जिले में जाते हैं। एक साल में 52 सप्ताह और 75 जिले में कम से कम एक बार जाने वाले चीफ मिनिस्टर योगी जी हैं।
डायनामिक का शब्द मैं वैसे नहीं उपयोग कर रही हूँ। इंजन की तरह हर जिला घूमते रहते हैं और काम करते रहते हैं। उनसे लखनऊ में अपॉइंटमेंट मांगना वेस्ट है। उस दिन, उस सप्ताह कहां होंगे, उधर जाना ही बेहतर होगा।
हेड क्वार्टर नहीं, हर डिस्ट्रिक्ट ही मेरा हेड क्वार्टर ऐसा मानते हुए, डायनामिकली मूव करते हुए एक बड़े से राज्य को चला रहे हैं, तो वह डायनमिक चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ महराज जी हैं।
यह भी पढ़े: SSP NAINITAL का बनभूलपुरा हिंसा के उपद्रवियों पर कार्यवाही लगातार है जारी, 04 उपद्रवी गिरफ्तार