Wednesday, January 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदिनदहाड़े युवक को जिन्दा जलाया, परिवार में मचा कोहराम

दिनदहाड़े युवक को जिन्दा जलाया, परिवार में मचा कोहराम

मथुरा: उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के हाईवे थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एटीवी फैक्ट्री के पास गुरुवार को दिनदहाड़े एक युवक को जिंदा जला (Burnt Alive) दिया गया । पुलिस के अनुसार उसे जिला अस्पताल आनन फानन ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

पुलिस अधीक्षक नगर डा अरविन्द कुमार ने बताया कि विजय पुत्र पप्पू (22) निवासी महोली और उसके भाई की शादी रिफाइनरी थाने के भुड़रसू गांव में हुई थी। मृतक का अपनी ससुरालियों से विवाद चल रहा था। पुलिस ने इससे पहले भी मृतक और उसके ससुरालियों के बीच समझौता कराने का प्रयास किया था।

उन्होंने बताया कि मृतक के पिता पप्पू की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा जांच की जा रही है। जिन्होने कानून अपने हाथ में लिया है उन्हें बख्शा नही जाएगा।

मृतक के मामा देवी सिंह ने बताया कि आज लगभग एक बजे उसके पास उसके भांजे का फोन आया कि थाने पर समझौते के लिए बुलाया गया है इस पर उसने उनसे थाने जाने के लिए कह दिया था। इसके बाद विजय अपने पिता के साथ एक मोटरसाइकिल से थाने जा रहा थ। मामा ने बताया कि कुछ देर बाद उसके पास दुबारा फोन आया कि एटीवी फैक्ट्री के पास विजय को घेर लिया गया है तथा पिटाई की जा रही है। उसने कहा कि जब तक वह मौके पर पहुंचता उसे जला (Burnt Alive) दिया गया। देवी सिंह ने बताया कि मृतक के एक लड़का एक साल का है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular