देहरादून: मुख्यमंत्री (CM) पुष्कर सिंह धामी से रविवार को सांय मुख्यमंत्री आवास में सीडीएस जनरल विपिन रावत ने भेंट की। उन्होंने राज्य से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर मुख्यमंत्री (CM) से चर्चा की। इस अवसर पर मुख्य सचिव डॉ. एस.एस.सन्धु, अपर मुख्य सचिव राधा रतूडी, आनन्द वर्धन, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, अपर प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, ले0जनरल हरिन्दर सिंह, कमाण्डेंट आईएमए मेजर जनरल संजीव खत्री, जीओसी उत्तराखण्ड सब एरिया मेजर जनरल राहुल आर0 सिंह, ले0ज0 (से0नि0) जेएस नेगी, मेजर जनरल (से0नि0) जीएस रावत, मेजर जनरल (से0नि0) आनन्द रावत आदि भी उपस्थित थे।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।