हरिद्वार के नए SSP डॉ. योगेंद्र रावत ने मां गंगा का आशीर्वाद लेकर संभाला चार्ज

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार जिले के नए पुलिस कप्तान (SSP) योगेंद्र सिंह रावत ने चार्ज संभाल लिया है। पदभार ग्रहण करने से पहले योगेंद्र सिंह रावत ने हर की पैड़ी पर मां गंगा का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों द्वारा एसएसपी का स्वागत किया गया। साथ ही गंगा सभा ने एसएसपी से हरिद्वार में नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का आग्रह किया। पूजन के बाद रोशनाबाद स्थित एसएसपी (SSP) कार्यालय पहुंचे योगेंद्र सिंह रावत का जिले के एसपी और सीओ स्तर के अधिकारियों ने स्वागत किया। चार्ज संभालने के बाद एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने जिले के सभी थाने और चौकी प्रभारियों के साथ कानून व्यवस्था पर चर्चा की।  बता दें कि शासन ने बीती शनिवार रात पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 20 आईपीएस अधिकारियों का फेरबदल किया था। चार जिलों देहरादून, हरिद्वार, पिथौरागढ़ और चंपावत के कप्तान बदले गए हैं।

 

News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।