CM देंगे मलिन बस्तियों को अभयदान: अगले तीन साल तक किसी बस्ती को नहीं तोड़ा जाएगा

देहरादून: कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने आज शहीद दुर्गामल्ल नगर मंडल के कार्यकर्ताओं संग सालावाला स्थित अपने कार्यालय में मुख्यमंत्री का मलिन बस्तियों को अभयदान देने पर आयोजित होने जा रहे धन्यवाद कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए बैठक की ।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि अगले तीन साल तक किसी बस्ती को तोड़ा नहीं जाएगा। इस फैसले के बाद प्रदेश के 63 नगर निकायों की 582 मलिन बस्तियों के 7,71,585 निवासियों को राज्य सरकार ने वर्ष 2024 तक अभयदान दे दिया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री (CM) धामी के इस सराहनीय निर्णय लेने पर उनका धन्यवाद करने हेतु 19 सितंबर को सर्वे ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । 6 उसी क्रम में आज शहीद दुर्गामल्ल नगर मंडल के पार्टी कार्यकर्ताओं संग कार्यक्रम के सफल आयोजन और उसकी रूपरेखा तैयार करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने बैठक की । बैठकों की शुरुआत 6 सितंबर को श्री देव सुमन नगर मंडल के कार्यकर्ताओं संग बैठक कर की गई थी ।

बैठक में बताया गया कि CM के इस कार्यक्रम में लगभग 20000 लोग अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे । कैबिनेट मंत्री ने वार्ड अध्यक्षों को निर्देश दिया कि वह अपने-अपने वार्ड में बैठक कर लोगों को कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित करेंगे । साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि मलिन बस्तियों के लोगों तक प्रदेश सरकार के इस निर्णय की जानकारी पहुंचाएं । साथ ही उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रदेश व केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं और सफलताओं को जनता तक पहुंचाने के निर्देश दिए। वार्ड संयोजक वीर सिंह सुझाव दिया कि कार्यक्रम के संयोजन की जिम्मेदारी एक व्यक्ति को ना देकर प्रत्येक व्यक्ति को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी जाए जिससे किसी व्यक्ति पर दबाव ना आए और साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं में समानता बनी रहे । इस सुझाव पर कैबिनेट मंत्री ने भी हामी भरी और बताया कि जल्द ही बैठक में तय कर कार्यक्रम के संयोजन की जिम्मेदारियों को कार्यकर्ताओं में समान रूप से बांटा जाएगा ।

News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।