लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को भाजपा नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र की गाड़ी से किसानों के कुचले जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया। इसकी गूंज शाम तक दिल्ली में भी सुनाई दी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस घटना को नरसंहार करार दिया। साथ ही उन्होंने किसान सत्याग्रह जिंदाबाद का नारा भी लगाया। तो वही राहुल ने अपने ट्वीट में कहा, “जो इस अमानवीय नरसंहार को देखकर भी चुप है, वो पहले ही मर चुका है। लेकिन हम इस बलिदान को बेकार नहीं होने देंगे- किसान सत्याग्रह ज़िंदाबाद!”
गौरतलब है कि संयुक्त किसान मोर्चा ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि गृह राज्य मंत्री अजय टेनी के बेटे आशीष मिश्र ने अपनी गाड़ी से तीन किसानों को कुचल कर मार डाला। इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी मुकुल गोयल ने एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार को फौरन मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
