मुंबई: चर्चित शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के नट्टू काका नहीं रहे। तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में नट्टू काका बनकर लोगों का दिल जीतने वाले घनश्याम नायक का तीन अक्तूबर को निधन हो गया।
वो 76 वर्ष के थे।अप्रैल के महीने में घनश्याम नायक के गले में कुछ स्पॉट्स पाए गए थे, जिसके बाद उनका ऑपरेशन हुआ था। घनश्याम नायक फैंस के बीच नट्टू काका (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के नाम से मशहूर थे। उनके निधन से तारक मेहता के फैंस को तो झटका लगा ही साथ ही टीवी इंडस्ट्री भी दुखी है। सोमवार को सुबह करीब 11 बजे कांदिवली वेस्ट में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।