देहरादून: सैनिक कल्याण मंत्री ने शुक्रवार को अपने कैंप कार्यालय में शहीद सम्मान यात्रा तैयारी को लेकर बैठक ली। बैठक में मंत्री ने कहा कि शहीद सम्मान यात्रा के लिए 18 अक्तूबर को देहरादून से गढ़वाल एवं कुमाऊं के लिए एक-एक रथ रवाना होंगा। गढ़वाल में 21 अक्तूबर को चमोली के सवाड एवं 24 अक्तूबर को कुमाऊं में मुनाकोट पिथौरागढ़ से यात्रा शुरू होगी।
सैनिक कल्याण मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा संबंधी सभी तैयारियों को जल्द पूरा कर लिया जाए। यात्रा तैयारियों का जायजा लेने के लिए 17 अक्तूबर को वह खुद भी सवाड़ जा रहे हैं।
सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि चमोली में सांसद अजय भट्ट एवं मुनाकोट पिथौरागढ़ में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह यात्रा का शुभारंभ करेंगे। बैठक में मंत्री ने सैन्यधाम के निर्माण को लेकर भी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में सैनिक कल्याण निदेशक मेजर योगेंद्र यादव, उप निदेशक ले. कर्नल बीएस रावत आदि मौजूद रहे।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: अमित शाह ने पाकिस्तान को दिया दो टूक जवाब, बाज न आया पाकिस्तान तो फिर करेंगे सर्जिकल स्ट्राइक