देहरादून: उत्तराखंड में बारिश से जुड़ी घटनाओं में मंगलवार को मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई। सीएम धामी ने बारिश प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया और कहा कि केंद्र ने बारिश से तबाह राज्य को मदद का वादा किया है। पत्रकारों से बात करते हुए धामी ने कहा कि बारिश के कारण अब तक 34 लोगों की जान जा चुकी है। मंगलवार को लगातार तीसरे दिन भारी बारिश से पूरा उत्तराखंड थम गया है। राज्य के कई हिस्सों में घरों और बेसमेंट के अंदर पानी भर गया, जबकि देहरादून से भारी जलभराव की सूचना मिली। उत्तराखंड मौसम विभाग द्वारा 17-19 अक्टूबर को जारी भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए चारधाम देवस्थानम बोर्ड ने चार धाम यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया था। हालांकि मंगलवार देर रात उत्तराखंड के डीजीपी ने कहा कि चार धाम यात्रा बुधवार से फिर से शुरू होगी।
उत्तराखंड से हिमाचल प्रदेश के बीच लमखागा दर्रे पर 11 ट्रेकर्स लापता
उत्तराखंड से हिमाचल प्रदेश के बीच लमखागा दर्रे पर 11 ट्रेकर्स का एक दल लापता है। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि आज हेली-सर्वेक्षण के बाद कल खोज एवं बचाव अभियान चलाया जाएगा।
Situation in Garhwal is almost under control, routes have been reopened & ‘Char Dham Yatra’ will be resumed from tomorrow. Rain aftermath more in Kumaon areas- Naintal, Haldwani, Udham Singh Nagar, Champawat: Uttarakhand DGP Ashok Kumar on review meeting with CM in wake of rains pic.twitter.com/PXJLdini6i
— ANI (@ANI) October 19, 2021
बुधवार से फिर शुरू होगी ‘चार धाम यात्रा’ : डीजीपी
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा, “गढ़वाल में स्थिति लगभग नियंत्रण में है, मार्गों को फिर से खोल दिया गया है और कल से ‘चार धाम यात्रा’ फिर से शुरू हो जाएगी।
यह भी पढ़े: https://जम्मू-कश्मीर में यूपी-बिहार के श्रमिकों की हत्या में शामिल आतंकी ढेर