देहरादून: चारों धामों में यात्रा जारी मौसम सर्द हुआ। केदारनाथ धाम में भारी बर्फवारी। हैलीपेड सहित यात्रा मार्ग पर हल्की बर्फ जमी। रास्तों एवं हैलीपेड से हटाई जा रही बर्फ। हेलीकॉप्टर सेवा प्रभावित ,ऋषिकेश चारधाम बस टर्मिनल एवं हरिद्वार बस अड्डे से तीर्थयात्री चारधाम को हुए प्रस्थान। ऋषिकेश में विभिन्न विभागों यथा देवस्थानम बोर्ड एवं यात्रा प्रशासन संगठन सहित पुलिस, चिकित्सा- स्वास्थ्य,परिवहन, पर्यटन, नगर निगम,संयुक्त रोटेशन के हेल्प डेस्क यात्रियों को सहायता मार्गदर्शन कर रहे । श्री बदरीनाथ धाम हेतु सड़क मार्ग सुचारू है। तीर्थयात्री को श्री बदरीनाथ दर्शन को जा रहे है।
श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री में यात्रा जारी। कल शाम श्री केदारनाथ धाम में बारिश के बाद बर्फवारी। केदारनाथ धाम ने बर्फ की चादर ओढ़ी। केदारनाथ धाम हेतु हेलीकाप्टर सेवा प्रभावित हुई । हेलीपैड एवं रास्ते से बर्फ हटाई जा रही है।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।