मुंबई: टीवी के सबसे विवादित शो ‘बिग बॉस 15′ (Bigg Boss 15) में आज का एपिसोड बेहद चौंकाने वाला होगा। दरअसल, आज के शो में अफसाना खुद को चाकू से घायल करने की कोशिश करती नजर आएंगी। जिसके बाद शो के मेकर्स ने अफसाना को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। रिपॉर्ट्स के अनुसार अफसाना बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) के अपकमिंग एपिसोड में वीआईपी एक्सेस टास्क में हारने के बाद अपना आपा खो बैठती हैं और खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करती हैं। वीआईपी एक्सेस टास्क के दौरान अफसाना खान की शमिता शेट्टी के साथ जबरदस्त लड़ाई हुई थी। जिसके बाद से वह बेहद गुस्से में थीं। इतना ही नहीं दोनों की लड़ाई फिजिकल तक हो गई थी।
There are High Chances of #AfsanaKhan being eliminated as we saw in promo she was trying to hurt herself with Knife
Finale Update once we receive
— The Khabri (@TheRealKhabri) November 9, 2021
वीआईपी एक्सेस टास्क के दौरान उमर अफसाना को बाहर कर देते हैं। अफसाना किचन एरिया में जाकर बैठ जाती हैं और घरवालों से कहती हैं कि वो सबकी टारगेट हैं और सब उन्हें शो से निकालना चाहते हैं। अफसाना की हरकतों को देखने के बाद बिग बॉस के मेकर्स उन्हें घर से बाहर कर देते हैं।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: BJP के महासंपर्क अभियान की शुरुआत, प्रदेश अध्यक्ष ने किया आगाज