BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से कुमाऊं दौरे पर, सीएम ने सहस्त्रधारा हेलीपैड पर किया स्वागत

देहरादून: भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच गए हैं। चमोली जिले के सैथल गांव में शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ करने के साथ ही अल्मोड़ा में कोर ग्रुप की बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे।

BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष का दो दिवसीय कार्यक्रम जारी किया गया है। वो सोमवार की सुबह सहस्त्रधारा हेलीपैड पहुंचे। कुछ देर एक रिजॉर्ट में रुकने के बाद वह हेलीकॉप्टर से सहस्त्रधारा हेलीपैड से ही चमोली के लिए रवाना हो गए। वहां नड्डा सैथल गांव में शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम के समापन के बाद वह अल्मोड़ा पहुंचेंगे।

News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे। 

यह भी पढ़े:  UJVNL: प्रदेश को ऊर्जा प्रदेश बनाने में ऊर्जा कर्मी बनें सहयोगी-CM