वायरल बुखार की चपेट में आईं प्रियंका गांधी, रद्द करना पड़ा मुरादाबाद का दौरा

लखनऊ: कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव एवं यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी का सोमवार को मुरादाबाद का प्रस्तावित दौरा अचानक रद्द हो गया। प्रियंका के वायरल बुखार की चपेट में आने को दौरा रद्द करने की वजह बताया गया है। उन्हें यहां रामलीला मैदान में कांग्रेस पदाधिकारी प्रतिज्ञा सम्मेलन को संबोधित करना था। इस सम्मेलन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 12 जिलों के पदाधिकारियों को शामिल होना था, जो सोमवार सुबह से ही पहुंचने लगे थे। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने एक संदेश जारी कर प्रियंका गांधी के न आने की सूचना दी। उन्होंने कहा कि खेद के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि तेज वायरल बुखार होने के चलते प्रियंका गांधी आज मुरादाबाद के कांग्रेस पदाधिकारी सम्मेलन में पहुंचने में असमर्थ हैं। कल हल्का बुखार होने के बावजूद वे बुलंदशहर सम्मेलन में पहुंची थीं।

News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे। 

यह भी पढ़े:  https://Delhi Air Pollution: दिल्ली सरकार से सुप्रीम कोर्ट ने कहा ‘कठोर कदम कहां हैं?’, केंद्र को कल आपात बैठक बुलाने का निर्देश