देहरादून: आवेदक सिद्धार्थ शर्मा पुत्रकेएस शर्मा निवासी टीचर्स कॉलोनी थाना सहसपुर जनपद देहरादून ने दिनांक 7 जुलाई 2021 को प्रतिवादी नीलम आर्य पत्नी अनूप निवासी लाइन जीवनगढ़ विकास नगर देहरादून एवं अनूप आर्य पुत्र राजबल आर्य निवासी उपरोक्त द्वारा वादी व वादी के रिश्तेदारों से किट्टी कमेटी के नाम पर धोखाधड़ी करके रुपए 400000/- हड़प लेने के संबंध में कोतवाली विकासनगर पर लिखित तहरीर देकर धारा 420 ,406 ,120 बी आईपीसी एवं 4 ,5 इनामी चिटफंड पाबंदी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया था जिसकी विवेचना उप निरीक्षक विवेक भंडारी चौकी प्रभारी बाजार द्वारा संपादित की जा रही है अभियोग में नामजद अभियुक्त तभी से लगातार फरार चल रहे थे
अभियोग में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकास नगर द्वारा उप निरीक्षक विवेक भंडारी चौकी प्रभारी बाजार के नेतृत्व में टीम गठित की गई गठित टीम द्वारा नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सुरागरसी पतारसी की गई तथा सर्विलांस की मदद ली गई मुखबीर मामूर किए गए अभियुक्त गणों को आज मुखबिर की सूचना पर आईएसबीटी देहरादून से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गण आज देहरादून अपने वकील से मिलने आए थे अभियुक्त गणों को आज माननीय न्यायालय पेश किया गया
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
