IAS दीपक रावत बने कुमाऊं आयुक्त, शासन ने जारी किया आदेश

देहरादून: उत्तराखंड के वरिष्ठ आईएएस (IAS) दीपक रावत अब कुमाऊं के आयुक्त होंगे। बुधवार को शासन ने उनके तबादले के आदेश जारी कर दिए। कुंभ मेला अधिकारी के पद से पिछले दिनों IAS दीपक रावत को हटाकर सरकार ने उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड और पावर ट्रांसमिशन काॅरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड के एमडी की जिम्मेदारी दी थी। हालांकि दीपक रावत, ऊर्जा विभाग में रहने के इच्छुक नहीं थे।

बुधवार को सचिव कार्मिक अरविंद सिंह ह्यांकी ने उनके तबादला आदेश जारी किए। अब वह कुमाऊं आयुक्त के साथ ही आरएस टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल में निदेशक पद की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।

News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे। 

यह भी पढ़े: 21 सालों से लूट रहें,सबको एकजुट होकर उत्तराखंड नवनिर्माण करना है: कर्नल कोठियाल