Thursday, July 3, 2025
HomeUncategorizedUttarakhand: कुमाऊं मण्डल सांस्कृतिक दलों के ऑडिशन सम्पन्न

Uttarakhand: कुमाऊं मण्डल सांस्कृतिक दलों के ऑडिशन सम्पन्न

देहरादून: देहरादून में आयोजित कुमाऊं मण्डल के सांस्कृतिक दलों के ऑडिशन आज संपन्न हो गये हैं। कुमाऊं मण्डल से जनपद उधमसिंह नगर, जनपद नैनीताल, जनपद अल्मोड़ा, जनपद पिथौरागढ़, जनपद चम्पावत तथा जनपद बागेश्वर के दलों ने ऑडिशन में भाग लिया। इसके अतिरिक्त गढ़वाल मण्डल के जो दल पूर्व में छूट गये थे उन दलों के ऑडिशन भी संपन्न किये गये। ऑडिशन में जो सांस्कृतिक दल सफल हुए हैं उनका परिणाम भी घोषित कर दिया गया है।
चयन समिति में निर्णायक मण्डल के रूप में सूचना महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान, प्रसिद्ध लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी, पद्म श्री लीलाधर जगूड़ी, संयुक्त निदेशक सूचना के.एस. चौहान, प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की सहायक निदेशक डॉ. संतोष भारद्वाज, आकाशवाणी देहरादून के अधिकारी अनिल भारती एवं संस्कृति एवं भातखण्डे के नरेन्द्र शर्मा उपस्थित थे।

यह भी पढ़े: Corona Update: उत्तराखंड में मिले कोरोना के 814 नए मामले, इन जिलों में हुआ कोरोना विस्फोट

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular