वन कर्मचारी संयुक्त समिति के सदस्यों ने CM धामी से मुलाकात के बाद हड़ताल वापस लेने का निर्णय लिया

देहरादून: मुख्यमंत्री (CM) पुष्कर सिंह धामी से शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में वन कर्मचारी संयुक्त समिति के सदस्यों ने भेंट की। वन कर्मचारी संयुक्त समिति के सदस्यों ने अपनी समस्याओं से मुख्यमंत्री (CM) को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने समिति के सदस्यों की समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। इस पर प्रतिनिधिमण्डल द्वारा हड़ताल कार्यक्रम को वापस ले लिया है।

 

यह भी पढ़े: Covid-19: उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना ग्राफ को देखते हुए सरकार ने जारी की गाइड लाइन, तमाम स्कूल 16 जनवरी तक बंद ,इन कार्यक्रमो पर भी लगी रोक