लखनऊ: सोशल मीडिया पर कुछ समय पहले लखनऊ के एक कैब ड्राइवर का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक लड़की बेखौफ उस ड्राइवर पर थप्पड़ की बौछार करती नज़र आ रही थी। लगभग 22 से ज्यादा थप्पड़ खाने के बाद भी कैब ड्राइवर ने लड़की को कुछ नहीं बोला, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगो का गुस्सा देखने को मिला, ऐसे में अब यू अचानक कैब ड्राइवर शहादत अली की राजनीति में एंट्री की क्या वजह हो सकती है ? आपको बता दे की सहादत अली समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए है।
उन्होंने अखलेश सरकार में कद्दावर मंत्री रहे शिवपाल सिंह यादव का हाथ थामा है। शहादत अली महज़ एक कैब ड्राइवर थे और जिस तरह से वे लखनऊ के थप्पड़ कांड में आए थे। उससे ये भी साफ़ हुआ था की वे एक अच्छे इंसान भी है। इस घटना के बाद थप्पड़ गर्ल ने सॉरी भी कहा था। अब अचानक से सहादत अली की समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के साथ एंट्री क्या दर्शाता है ये तो आने वाला वक्त बताएगा।