Tuesday, July 1, 2025
Homeदेश/विदेशगुरु रविदास जयंती के मद्देनजर पंजाब चुनाव 14 फरवरी की जगह 20...

गुरु रविदास जयंती के मद्देनजर पंजाब चुनाव 14 फरवरी की जगह 20 फरवरी को होंगे

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने सोमवार को गुरु रविदास जयंती के मद्देनजर पंजाब में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों को 14 की जगह 20 फरवरी को करवाने की बात कही है। पंजाब में अब 20 फरवरी को विधानसभा के चुनाव ((Punjab Assembly Election) होंगे। पहले ये चुनाव 14 फरवरी को होने थे। चुनाव आयोग ने आज बैठक के बाद ये फैसला किया। वोटों की गिनती की तारीख में कोई फेरबदल नहीं किया गया है। मतगणना 10 मार्च को होगी. बाक़ी चार राज्यों के चुनावी नतीजे भी इसी दिन आएंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने 13 जनवरी को निर्वाचन आयोग से मतदान की तारीख छह दिन के लिए आगे बढ़ाने की अपील की थी।

दरअसल 16 फरवरी को गुरु रविदास की जयंती है। लिहाजा राजनीतिक दलों का कहना था कि अनुसूचित जाति (SC) समुदाय के लोग इस दिन बनारस जाएंगे। चन्नी के अलावा भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) ने निर्वाचन आयोग से चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने की अपील की थी।

यह भी पढ़े: गणतंत्र दिवस समारोह के लिए भव्य फ्लाईपास्ट की योजना; राजपथ के ऊपर से उड़ान भरेंगे राफेल समेत 75 विमान

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular