देहरादून: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तराखंड (Uttarakhand) पहुचे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने “उत्तराखंडी स्वाभिमान, चार धाम- चार काम” का विमोचन किया इसके साथ ही उत्तराखंड कांग्रेस के सोशल मीडिया व्हाट्सएप प्रोग्राम का शुभारंभ भी किया। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सीएम भूपेश बघेल को गढ़वाली टोपी पहनकर स्वागत किया। हालांकि, इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लव समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। वही मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार आ रही है और उनकी सरकार आते ही पहली कैबिनेट बैठक में सरकार अपने इन वादों को पूरा करेगी । उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में 2017 में जो वादे भाजपा ने राज्य की जनता से किये सरकार ने उन्हें पूरा नही किया।
यह भी पढ़े: Corona Update: उत्तराखंड में आज मिले कोरोना के 3064 नए मामले, 11 मरीजों की मौत