Thursday, April 24, 2025
Homeपॉलिटिक्सप्रदेश सरकार पर जमकर बरसे कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत

प्रदेश सरकार पर जमकर बरसे कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत

देहरादून: पूर्व कैबिनेट मंत्री और हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए प्रदेश के दिग्गज नेता हरक सिंह रावत बीजेपी की प्रदेश सरकार पर जमकर बरसे। हरक सिंह रावत ने कहा कि पहली कैबिनेट में उन्होंने कोटद्वार के कंडी मार्ग का प्रस्ताव रखा था और सर्वे भी करा लिया था। जिसपर साढ़े 3 करोड़ रुपए भी खर्च कर दिए थे। लेकिन सरकार ने उसे ठंडे बस्ते में डालने का काम किया। वहीं चुनाव लड़ने के विषय पर हरक सिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस अगर उन्हें विधानसभा चुनाव के लिए टिकट देगी तभी वह चुनाव लड़ेंगे। लेकिन फिलहाल उन्होंने कांग्रेस हाईकमान से टिकट की मांग नहीं की है। हरक सिंह रावत ने कहा कि पार्टी अगर आगामी विधानसभा चुनाव में उनका उपयोग चुनाव प्रचार में करना चाहती है तो वह पार्टी के लिए चुनाव प्रचार भी करेंगे। वहीं हरक सिंह रावत ने यह भी कहा कि जब-जब भी उन्होंने मंत्री पद संभाला है तो उन्होंने संबंधित विभाग के बेहतरी के लिए युद्धस्तर पर काम किया है। हरक सिंह रावत ने कहा कि किसी की आलोचना करना मेरा स्वभाव नहीं है।अगर कोई मेरी आलोचना भी करता है तो मैं उसका भी भला ही सोचता हूं।

यह भी पढ़े: AAP ने घोषित किए नए 10 नाम,कुल 61 प्रत्याशी हो चुके हैं फाईनल

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular