देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत अकसर अपने बेतुके बयानों के लेकर अक्सर चर्चा में रहते है। कोरोना को जीव बता कर जीने का अधिकार है जैसे बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। विधान सभा चुनाव 2022 को लेकर हरिद्वार में पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि 60 पार हुए तो सीएम बनेंगे मदन कौशिक। टीबड़ी स्थित कार्यालय पर भाजपाईयों से सवाल जवाब के दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ज्यादा बोल गए। यही नहीं उन्होंने यह तक बोल दिया की अगर हुई गड़बड़ तो मदन के सिर फूटेगा ठीकरा… हरिद्वार वालों को कभी नही बनाया जाएगा प्रदेशाध्यक्ष।
अपने इस बयान के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत एक बार फिर चर्चा में आ गए है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। अब देखना यह है की विपक्ष इसका कितना लाभ उठा पाता है।
यह भी पढ़े: भारतीय वायु सेना में महिला फाइटर पायलटों को शामिल करना अब एक स्थायी योजना: राजनाथ सिंह