CM योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए गोरखपुर सीट से किया नामांकन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (CM) योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राज्य स्थित गोरखपुर विधानसभा सीट से नामांकन किया। नामांकन से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने रुद्राभिषेक किया। सीएम योगी आदित्यनाथ के नामांकन के दौरान उनके साथ गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और यूपी बीजेपी चीफ स्वतंत्र देव सिंह मौजूद थे। CM योगी आदित्यनाथ के नामांकन के लिए प्रस्तावक के तौर पर शिक्षाविद मयंकेश्वर पांडेय और केमिकल इंजीनियर सुरेंद्र कुमार अग्रवाल भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े: कोरोना के खिलाफ जंग में देश को मिली कामयाबी, 15 से 18 साल के 65 प्रतिशत बच्चों को लगी पहली डोज