बांदीपोरा: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों के काफिले पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया है। इस हमले में पांच जवान जख्मी हो गए, इनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। हमलावर आतंकियों की तलाश के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आतंकवादियों ने उत्तरी कश्मीर में जिले के निशात पार्क के पास एक ‘नाका’ (गश्ती) दल पर ग्रेनेड फेंका, जिससे पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।
J&K | Terrorists attack a joint party of security forces in Bandipora, 5 persons injured; Details awaited: Jammu & Kashmir Police
— ANI (@ANI) February 11, 2022
एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया, ‘‘ शाम लगभग पांच बजे, बांदीपोरा में आतंकवादियों ने पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के संयुक्त दल पर एक ग्रेनेड फेंका, जिसमें एक पुलिस कर्मी शहीद हो गया और चार अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए।’’ उन्होंने बताया कि मारे गए पुलिसकर्मी की पहचान जुबैर अहमद के रूप में की गई है। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़े: Uttarakhand Election: कल चुनाव प्रचार का आखिरी दिन यह नेता उत्तराखंड में करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां
