देहरादून: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के हालातों के देखते हुए पार्टी ने वर्चुअल कॉन्फ्रेंस और रैलियों के माध्यम से जन संवाद का सिलसिला शुरू किया है। अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी का वर्चुअल माध्यमों से 25 लाख लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य है।
प्रदेश में अभी तक 36 विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल कॉन्फ्रेंस व रैलियां हो चुकी हैं। 70 विधानसभा क्षेत्रों में संगठन और सात मोर्चों के माध्यम से हो रही वर्चुअल रैलियां जारी हैं। ये सिलसिला लगातार जारी रहेगा।
उन्होंने यह भी कहा की वर्चुअल रैली के माध्यम से संगठन के केक एक कार्यकर्त्ता में नयी ऊर्जा भरने का काम किया जायेगा।
यह भी पढ़े:https://मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने किया सहकारी समितियों के कम्यूटरीकरण का शुभारम्भ किया।