Breaking: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी चुनाव हारे, भुवन सिंह कापड़ी ने दी मात

देहरादून: राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) खटीमा (Khatima) से कांग्रेस उम्मीदवार भुवन सिंह कापड़ी ने कांटे की टक्कर देते हुए महत्वपूर्ण जीत हासिल की है।  हरीश रावत इस बार लालकुआं सीट से चुनाव मैदान में उतारे गए थे, जहां उनका विरोध भी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया था। कांग्रेस से टिकट पाने की आस लगाए बैठीं संध्या डालाकोटी ने पार्टी के खिलाफ बगावत भी कर दी थी।  बहरहाल, अब चुनाव के नतीजे सामने आए हैं और हरीश रावत को बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट ने हरा दिया है। तो दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी से सीएम फेस कर्नल कोठियाल भी गंगोत्री सीट से हार सामना करना पड़ा। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के आंकड़ों के अनुसार उत्तराखंड (Uttarakhand) में कुल 70 में से 69 विधानसभा सीट का रुझान आ चुका है। इन 69 सीटों में बीजेपी (BJP) को 44 सीटों पर बढ़त हासिल है। इसके साथ ही राज्य में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं मुख्य विपक्षी दल बहुत पीछे चल रही है।

यह भी पढ़े: Breaking: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत 14 हजार वोटों से हारे