5 राज्यों में मिली करारी हार के बाद G-23 नेताओं की बैठक, गुलाम नबी आजाद के घर पहुंचे मनीष तिवारी

दिल्ली: पांच राज्यों में मिली करारी चुनावी हार से कांग्रेस का भविष्य अधर में लटका हुआ नजर आ रहा है। इसी पर मंथन के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी और कपिल सिब्बल पार्टी नेता गुलाम नबी आजाद के आवास पर पहुंचे हैं। बता दें कि इससे पहले खबर थी कि आज जी-23 नेताओं की बैठक हो सकती है। हालांकि, इसको लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है कि बैठक हो रही है या नहीं। मगर यह तो तय है कि पांच राज्यों में प्रचंड हार को लेकर जी-23 (23 सीनियर लीडरों का समूह) के नेता इस पर जल्द बैठक बुलाकर मंथन करेंगे।

 

यह भी पढ़े: कश्मीर के गुरेज सेक्टर में भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर क्रैश: मेजर संकल्प यादव की मौत