पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद का चार सहयोगी गिरफ्तार, आतंकवादियों को सामान कराता था मुहैया

पुलवामा: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के चार सहयोगियों को गिरफ्तार  किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सभी युवक आतंकवादियों (Terrorist) को परिवहन समेत अन्य सुविधाएं मुहैया कराता था। 12 मार्च को भी जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ तीन अलग-अलग मुठभेड़ों के दौरान जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के एक पाकिस्तानी कमांडर सहित चार आतंकवादी मारे गए थे। वहीं एक को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ कश्मीर घाटी के पुलवामा, गांदरबल और कुपवाड़ा जिलों में हुई थी।


प्रवक्ता ने बताया कि पुलवामा में चेवाकलां गांव में  जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि जैसे ही तलाशी दल स्थानीय दारुल उलूम इस्लामिक मदरसा की ओर बढ़ा, अंदर छिपे आतंकवादियों ने तलाशी दल पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें एक नागरिक को गोली लगी। उन्होंने बताया कि घायल नागरिक की पहचान चेवकलां निवासी जहूर अहमद शेरगोजरी के रूप में हुई। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है।

यह भी पढ़े: Goa के अगले मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बरकरार, निर्वाचित विधायक 15 मार्च को लेंगे शपथ